कलेक्टर ने कहा- जनकल्याणकारी योजनाओं का सभी पात्र हितग्राहियों को मिले लाभ
बैठक सह वीसी में कलेक्टर ने की जनकल्याण शिविरों तथा आयुष्मान कार्ड की समीक्षा
रायसेन, देवेंद्र मिश्रा। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने जिले में जनकल्याण शिविरों के आयोजन, 70 प्लस नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य तथा राजस्व महाअभियान 3.0 की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जनकल्याण शिविरों के आयोजन की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्रामों तथा निकायों में जनकल्याण शिविरों के आयोजन की तिथियों का समुचित प्रचार-प्रसार किया जाए जिससे कि अधिक से अधिक नागरिकों इनका लाभ मिले।
कलेक्टर श्री दुबे ने वीसी के माध्यम से सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ से कहा कि जनकल्याण शिविरों में अधिक से अधिक नागरिकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों को पोर्टल पर दर्ज किया जाए और उनका नियमानुसार त्वरित निराकरण भी किया जाए। कलेक्टर श्री दुबे ने जिले में 70 प्लस वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड बनाने की गति धीमी ना हो। विगत दिवसों में आयुष्मान कार्ड बनाने में संख्या में कमी आई है, इसमें तेजी लाई जाए। जल्द से जल्द जिले में सभी 70 प्लस वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। उन्होंने राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत राजस्व प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा तथा डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरोज अग्निवंशी सहित संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित रहे। अनुभागों से एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ सहित खण्डस्तरीय अधिकारी वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।