दिव्यांग ने कुएं में लटककर लगाई फांसी
ग्वालियर(भूपेन्द्र साहू)। ग्वालियर शहर के गिरवाई थाना क्षेत्र के गोकुलपुर ग्राम एक दिव्यांग व्यक्ति की लाश कुएं में लटकी हुई हालत में मिली है। मृतक मोनू उर्फ मोहनलाल मुद्गल की पत्नी उमा देवी का आरोप है कि पति की उनके भतीजों से अनबन चल रही थी। पिछले दिनों भतीजों ने मोहनलाल से मारपीट कर उनकी जमीन भी अपने नाम करा ली थी। जमीन के विवाद में मृतक मोहनलाल का अपने भतीजों जितेंद्र और संजय से पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। 2010 में दोनों पक्षों में गोलीबारी हुई थी जिसमें मोहनलाल की पत्नी उमा देवी घायल हुई थी। इसके बाद वो पति को छोड़ मायके रहने लगी थी। उधर पुलिस का कहना है कि मृतक मोनू उर्फ मोहनलाल शराब पीने का आदी था और संभवत: उसने नशे की हालत में ही फांसी लगाई है। हैरानी की बात यह है कि अपने दिव्यांग पति की देखरेख करने का वजाय उमा देवी अपने मायके में रह रही थी। जब उसे गुरुवार को अपने पति की लाश कुएं में लटकी हालत में मिलने की सूचना मिली तो वह बेटे के साथ मौके पर पहुंची। महिला का आरोप है कि उसके जेठ के लड़कों ने मृतक को इतना प्रताडि़त किया कि उन्होंने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है लेकिन पुलिस दूसरे एंगल से भी इस आत्महत्या की जांच कर रही है कि कहीं मृतक मोहनलाल किसी साजिश का शिकार तो नहीं हुआ है।