आबकारी विभाग ने अवैध शराब सहित दो आरोपी पकड़े
छतरपुर। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान पूरे मप्र में चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत शुक्रवार की सुबह सूचना मिलने पर एक व्यक्ति से अवैध शराब जब्त की गई साथ ही उक्त व्यक्ति की सूचना पर एक और अवैध शराब विक्रय करने वाले आरोपी को पकड़ा गया है।
आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक जीतेन्द्र शर्मा ने बताया कि 2 अक्टूबर से आबकारी विभाग ने पूरे जिले में अवैध शराब के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत 2 अक्टूबर को ढाबों पर जांच की गई थी जिसमें 9 प्रकरण दर्ज किए गए थे। इसी तरह 6 अक्टूबर को गढ़ा संदना ग्राम में 40 लीटर अवैध शराब जब्त की गई थी। वहीं आज सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर विक्रय करने आ रहा है। सूचना मिलने पर उक्त व्यक्ति को सुबह करीब 7 बजे फोरलेन से दबोच लिया गया। आरोपी अखिलेश राय के पास से 5 लीटर देशी-विदेशी शराब जब्त की गई है। आरोपी अखिलेश राय ने बताया कि वह उक्त शराब नारायणपुरा मोहल्ले में रहने वाले दीपक पाटकर के पास लेकर जा रहा था। विभाग ने नारायणपुरा मोहल्ला पहुंचकर दीपक पाटकर के घर पर दबिश दी और उसके घर से भी 5 लीटर अवैध शराब जब्त की है। आबकारी विभाग ने दो आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। श्री शर्मा ने बताया कि दशहरा पर्व पर ढाबों पर विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी। शराब बेचने एवं पिलाने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।