छतरपुर(रोहित पाठक। राजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम परा में एक परिवार द्वारा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कहा गया है कि उसकी जमीन पर बोयी गई तिली की फसल ग्राम के दबंग द्वारा काटने नहीं दिया जा रहा है साथ ही जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
ग्राम परा निवासी श्रीनिवास पटेल ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में बताया कि उसने अपनी खेती की जमीन में तिली की फसल बोयी थी। जब वह अपनी फसल काटने गया तो ग्राम के ही दबंग अखिलेश पटेल द्वारा तिली की फसल काटने नहीं दी जा रही है। अखिलेश पटेल द्वारा उसे और उसके परिवार के साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीडि़त ने बताया कि यह जमीन उसकी पुस्तैनी है अखिलेश पटेल जबरन गुण्डागिर्दी कर हमारी फसल काटना चाहता है। पीडि़त ने कहा कि 20 सितम्बर को उसने राजनगर थाना में शिकायत की थी परंतु पुलिस ने आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं है। पीडि़त ने बताया कि अखिलेश पटेल द्वारा उसके ऊपर राजनगर थाना में अपनी पत्नि से फर्जी छेड़छाड़ का केस भी दर्ज करवा दिया था। अब पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से अपनी फसल काटने एवं सुरक्षा की गुहार लगाई गई है।