छतरपुर। शहर के एक युवक की ऑनलाइन गेमिंग के दौरान राजस्थन की एक लड़की से मुलाकात हुई और इसी माध्यम से दोनों की बातचीत प्यार में बदल गई। प्यार इतना गहरा हो गया कि युवक अपनी प्रेमिका के परिजनों से शादी की बात करने उसके घर जा पहुंचा। चूंकि लड़की के परिजनों को यह बात पसंद नहीं आई इसलिए उन्होंने युवक को बंधकर बनाकर घंटों तक उसके साथ भीषण मारपीट की। मारपीट के बाद युवक अपने घर वापिस लौट आया है और छतरपुर पुलिस अधीक्षक को पूरी कहानी बताकर कोतवाली थाने में जीरो पर प्रकरण कायम कराने की मांग की है।
छतरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बेहर मोहल्ला निवासी अमन अग्रवाल उम्र 25 वर्ष ने बताया कि वह अक्सर अपने मोबाइल में ऑनलाइन लूडो गेम खेलता था। कुछ माह पहले ऑनलाइन गेमिंग के दौरान राजस्थान के कोटा शहर की रहने वाली प्रियंका पुत्री पुत्री महावीर सैनी से उसकी बातचीत शुरु हुई थी और कुछ दिन बाद ही दोनों का प्रेम-प्रसंग शुरु हो गया था। अमन के मुताबिक गत 21 जुलाई को प्रियंका ने विवाह की इच्छा जाहिर करते हुए उसे कोटा बुलाया था। प्रियंका ने अमन से कहा था कि वह कोटा आकर उसके माता-पिता से मिलकर शादी की बात करे। अमन इसके लिए राजी हो गया और 22 जुलाई को कोटा पहुंचा जहां बस स्टैंड पर प्रियंका के साथ उसके पिता, भाई और चाचा सहित कुछ अन्य लोग पहले से मौजूद थे। अमन का आरोप है कि उक्त लोगों ने बस स्टैंड पर ही उसके साथ लाठी-डंडों और लात-घूंसों से भीषण मारपीट की, इस दौरान उसकी प्रेमिका प्रियंका उसे बचाने का भरसक प्रयास करती रही लेकिन परिजनों के सामने उसकी नहीं चली। मौके पर मौजूद राजस्थान पुलिस के दो पुलिसकर्मी उसे बचाकर थाने ले गए थे, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अमन ने बताया कि जब वह वापिस छतरपुर आने के लिए कोटा बस स्टैंड पर पहुंचा तो प्रियंका के चाचा और भाई उसे बंधक बनाकर अज्ञात स्थान पर ले गए, जहां उनके द्वारा फिर से मारपीट की गई। किसी तरह अमन अपनी जान बचाकर कोटा से छतरपुर वापिस आया। गुरूवार को अमन ने छतरपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती आवेदन देकर कोतवाली थाना में प्रकरण कायम कराने की मांग की है।