पुलिस और पत्रकारों के बीच हुआ मैत्री क्रिकेट मैच
छतरपुर। रविवार को शहर की पुलिस लाइन के ग्राउंड पर पत्रकारों और पुलिस टीमों के बीच मैची क्रिकेट मुकाबला हुआ, जिसमें पत्रकारों के ऊपर पुलिस की फिटनेस भारी पड़ी। दरअसल पत्रकारों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस टीम के सामने जो लक्ष्य खड़ा किया था, उसे पुलिस टीम द्वारा बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया गया।
पत्रकारों की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकाकरों की पूरी टीम निर्धारित 15 ओवर पूरे होने से पहले 91 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस टीम की शुरुआत तो कुछ खास नहीं थी। पुलिस टीम के सलामी बल्लेबाज डीआईजी ललित शाक्यवार और सीएसपी अमन मिश्रा सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट आए, जिससे पत्रकारों की टीम का मनोबल बढ़ा लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने पहुंची पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाल लिया। उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे पुलिस टीम के अन्य युवा बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिला दी। मुकाबले के मैन ऑफ द मैच पुलिस टीम के खिलाड़ी संदेश नायक रहे जिन्होंने गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके और बल्लेबाजी में 19 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। मुकाबले के उपरांत दोनों टीमों ने सहभोज का आनंद लिया।