दमोह। जिले के बटियागढ़ कस्बे से केरबना मार्ग इन दिनों अपने जर्जर हालातों पर आंसू बहा रहा है लाखों की लागत से निर्मित इस सड़क में इतने गड्डे हो गए कि इधर से गुजरने वाले वाहनों के कलपुर्जे हिल जाते हैं गौरतलब है कि इस मार्ग का निर्माण लोक यांत्रिकी विभाग द्वारा करीब एक वर्ष पहले कराया था लेकिन इस समय सड़क जर्जर हालत में पहुंच गई साथ ही 1 फीट के बड़े बड़े गड्डे हो गए जिनमें बारिश का  पानी भर गया जिससे निकलने वाले राहगीर इन्ही गड्ढों में अचानक पहुंच जाते हैं और अनियंतित्र होकर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा कराए गए इस घटिया निर्माण की जांच अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए है वही रात के समय तो गड्डे नजर नहीं आते भले ही सरकार द्वारा दावे किए जा रहे है लेकिन इस मार्ग की तस्वीर  देखकर जो अपनी  हालत  देखकर आंसू बहा रहा है और ठेकेदार  ऐ सी की हवा में आराम फरमा रहे हैं।
ग्रामीणों ने लगाए आरोप
वहीं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी इस सड़क में ग्रामीण नाराजगी जताते हुए आरोप लगा रहे है कि ठेकदार द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है जो यह सड़क एक साल भी नहीं टिक पाई और जर्जर हालत हो गई है ग्रामीणों द्धारा जनप्रतिनिधियों से लेकर आला अफसर तक कहीं लेकिन हालत जस के तस बने हुए है।