कई बार देखा जाता है कि शादी के बाद जब बेटियां विदाई होकर अपने ससुराल जाती हैं तो साथ में मायके की सुख समृद्धि भी ले जाती हैं, क्योंकि बिटिया को भाग्यशाली माना जाता है और बिटिया से ही घर में रौनक रहती है. सुख समृद्धि और लक्ष्मी जी का आगमन होता है. ऐसे में लक्ष्मी जी की विदाई होना कई बार कुछ घरो के लिए काफी अशुभ हो जाता है.

झारखंड की राजधानी रांची के जाने-माने ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकल 18 को बताया कि कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं जो घर के लिए या माता-पिता के लिए बहुत ही भाग्यशाली होती हैं. ऐसे में जब वह विदाई होकर चली जाती हैं तो घर से सुख समृद्धि को ले जाती हैं, लेकिन अगर माता-पिता एक काम कर लें तो घर में दोगुनी सुख समृद्धि आएगी.

माता-पिता बस कर लें एक काम
कि बेटी की विदाई से पहले माता-पिता को एक काम करना चाहिए. एक सफेद चादर लें और उसमें बेटी के पैरों के निशान लें. आप लाल आल्ता के पानी में बेटी के पैर को डुबोकर उसका निशान ले सकते हैं और फिर उस व्हाइट कलर की चादर को फ्रेम करवा लें. उन्होंने आगे बताया कि फिर इसे अपनी तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि और माता लक्ष्मी का आगमन होता रहेगा. सौभाग्य दोगुना होकर मिलेगा, घर में बरकत होती रहेगी. ऐसा हर मां-बाप को बेटी की विदाई के बाद जरूर करना चाहिए, इससे घर भरा पूरा रहता है.