बालाघाट(आशीष भगत)। लालबर्रा नगर मुख्यालय सहित क्षेत्र में रेत चोरी का अवैध उत्खनन चरम सीमा पर पहुंच चुका है, जो काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अमोली,पनबिहारी, ददिया तो रेत चोरों का गढ़ बन गया हैं यहाँ तक की रेत चोरी करना  नार्मल बात हो चुकी हैं जिसके चलते लोग वीडियो और रील बनाकर सोसल मिडिया मे डाल रहे हैं लगातार अखबारों में खबरों का प्रकाशन भी किया जा रहा है। बावजूद जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई करने से परहेज कर रहे हैं, जिससे आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि बगैर सांठगांठ यह काला कारोबार नहीं चल सकता। अधिकारी कहते हैं आज रविवार है हम छुट्टी पर हैं और अन्य दिनों में अवैध उत्खनन करने वालों की लगातार तलाश जारी रहती है फिर इन जिम्मेदारों की तलाश में क्या कमी है जो अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो पाई है।