छात्र-छात्राओं ने सड़क पर लगाया जाम
मंदसौर। मंदसोर के खजुरी पंथ गांव में उस समय मुख्य सड़क जाम हो गई जब गांव के ही शासकीय हाई स्कूल के नन्हे छात्र छात्राओं ने रस्सी के साथ मानव श्रृंखला बनाकर सड़क पर प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी शुरु कर दी। विद्यार्थियों का प्रदर्शन उनके स्कूल में शिक्षको की कमी के चलते था। गांव में बच्चों के चक्काजाम प्रदर्शन की सूचना के बाद मौके पर थाना टीआई, नायब तहसीलदार और शिक्षा विभाग के अधिकारी पहुंचे।
मामला जिले के शामगढ़ के खजूरी पंथ गांव हाई स्कूल का है। बच्चों ने शिक्षकों की कमी के चलते सड़क जाम कर शिक्षकों की पूर्ति करने की मांग की। सड़क पर बच्चों का यह हंगामा देर तक चला। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार राकेश बर्डे ने बच्चों को समझाया लेकिन बच्चे नहीं माने। जिसके बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी भगवान सिंह चौहान ने बच्चों की मांग सुनने के बाद दो टीचर की अस्थाई रूप से नियुक्ति की। जिसके बाद हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क जाम प्रदर्शन को खत्म किया गया। दरसल स्कुल के एक टीचर का ट्रांसफर होने से गुस्साए बच्चों ने कहा जब टीचर ही नहीं रहेंगे तो हमारा भविष्य अंधकार में चला जाएगा और हमारी पढ़ाई भी पुरी नहीं हो पाएगी। बच्चों की इसी बात मानते हुए मोके पर पहुंचे अधिकारियों ने तुरंत शिक्षकों की अस्थाई नियुक्ति का आश्वासन दिया जिसके बाद नाराज छात्र माने और सड़क से हटकर अपना प्रदर्शन समाप्त किया।