युवक और उसके परिवार ने लोगों से ठगे 50 लाख रूपए
ग्वालियर। ग्वालियर उपनगर मुरार के रहने वाले एक युवक और उसके परिवार ने करीब आधा दर्जन लोगों से 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली। अब पैसे लौटाने की बजाय पुलिस से मिलकर यह धोखाधड़ी का आरोपी सौरभ शर्मा उसका भाई गौरव शर्मा और पिता विनोद शर्मा पैसे देने वालों को धमका रहे हैं, और उन पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहे हैं। यह पीडि़त लोग मंगलवार को पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में पहुंचे और उपनगर मुरार के बारादरी में रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने इन्हें जांच के बाद उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। खास बात यह है कि फरियादियों के पास आरोपी सौरभ शर्मा द्वारा दिए गए चेक और व्हाट्सएप चैटिंग भी मौजूद है। जिसमें पूरे पैसे चुका देने, पाई पाई का हिसाब देने और पैसे नहीं मिलने की स्थिति में आत्महत्या करने जैसी बातें लिखी हुई है। किसी से इस परिवार ने मकान बेचने के नाम पर तो किसी से अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने और जल्द पैसा चुका देने का झांसा देकर यह रकम ऐंठी गई है। व्हाट्सएप चैटिंग में फरियादियों की बातचीत सौरभ के मोबाइल से की गई है वह भी पुलिस को सौंपी गई है खास बात यह भी है कि तृप्ति नगर के मकान को 55 लाख रुपए में बेचे का झांसा देकर भी एक फरियादी को ठगा गया है। उससे 16 लाख रुपए एडवांस लिए गए। लेकिन मकान की रजिस्ट्री की गई न ही एडवांस की रकम को वापस दिया गया ।पुलिस ने अब इस मामले में जांच करने के बाद उचित कार्रवाई का फरियादियों को भरोसा दिया है।