कैमरे में कैद हुआ चोर, पुलिस को मिले अहम सुराग
ग्वालियर। ग्वालियर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला ग्वालियर शहर के माधौगंज थाना क्षेत्र के गाढ़वे की गोठ का है। यहाँ रहने वाले कार एसेसरीज कारोबारी मनोज अग्रवाल के घर अज्ञात चोर ने धावा बोल दिया। जिस वक्त चोरी की वारदात हुई। उस वक्त घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। क्योंकि कार एसेसरीज कारोबारी मनोज अग्रवाल लिवर कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। ऐसे में उनके इलाज के लिए परिजन उन्हें दिल्ली- गुडग़ांव के मेदांता अस्पताल में लेकर गए हैं। हालांकि यहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। लिहाजा उनकी पत्नी बच्चे आदि सब लोग गुडग़ांव के मेदांता अस्पताल में मौजूद थे। मौका पाकर अज्ञात चोर घर के ताले चटका कर घर में घुस गया। उसने 20 लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात और 7 लाख की नगदी पार कर ली। चोर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। हालांकि चोर घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में जरूर कैद हुआ है। चोर ने अपने मुंह को कपड़े से ढका हुआ है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि चोर की तलाश की जा रही है, चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए एक टीम का गठन किया गया है। सीसीटीवी कैमरे से चोर के खिलाफ अहम सबूत हाथ लगे हैं।