बमीठा। थाना क्षेत्र के ग्राम बरद्वाहा में बीती रात पिकअप वाहन से आए अज्ञात चोरों ने एक किसान की आधा दर्जन भैंसें चोरी कर लीं। चोरी के बाद जब चोर जाने लगे तभी किसान की नींद खुल गई और वह जांच करने के बाद घर से बाहर निकला और उसकी नजर जाते हुए पिकअप वाहन पर पड़ गई। किसान ने आसपास के लोगों को बुलाकर बाइक से चोरों का पीछा किया। जब चोरों को लगा कि वे पकड़े जाएंगे तो वे एक स्थान पर पिकअप वाहन छोड़कर मौके से भाग निकले। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है।
बरद्वाहा निवासी किसान प्यारेलाल पुत्र महादेव पटेल उम्र 30 वर्ष ने बताया कि वह रोज की तरह अपनी भैंसों के घर के बाहर बाड़े में बांधकर सोया था। रात करीब 3 बजे आहट से उसकी नींद खुली तो वह बाहर निकला, जहां एक पिकअप वाहन उसकी भैंसों को ले जाता हुआ दिखाई दिया। उसने तत्काल आसपास के लोगों को जगाकर, उनके साथ दो-तीन बाइक से पिकअप का पीछा किया। लगातार पीछा किए जाने पर चोर मझगुवां हार में वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए। प्यारेलाल ने तत्काल घटना की जानकारी बमीठा पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिकअप क्रमांक यूपी 95 टी 5033 को कब्जे में ले लिया। पिकअप के अंदर प्यारेलाल की भैंसें बंधक अवस्था में पाई गईं। पुलिस ने किसान की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। किसानों ने बताया कि पूर्व में बरद्वाहा गांव के दिनेश पटेल, राकेश पाल, रामप्रसाद पटेल, चन्द्रभान पटेल, राकेश सेन और ग्राम काबर के शीतल पटेल के मवेशी भी इसी तरह से चोरी हो चुके हैं।