छतरपुर। गढ़ीमलहरा थाना अंतर्गत रविवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें एक पक्ष के पांच लोग घायल हुए हैं जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
घायल प्रमोद कुमार अहिरवार निवासी गढ़ीमलहरा ने बताया कि बीती 23 अक्टूबर को उसकी मां के साथ मारपीट की गई जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा पुलिस से भी शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की थी। इसके बाद विगत रोज मां को अस्पताल से छुट्टी कराकर घर ले गए। रविवार की सुबह आरोपी राजू अहिरवार, मन्नीबाई अहिरवार, मनीराम अहिरवार, बैजनाथ अहिरवार, साक्षी अहिरवार, ओमी अहिरवार ने लाठी-फरसा लेकिन आए और प्रमोद अहिरवार, मोहन अहिरवार, पानाबाई अहिरवार, राखी अहिरवार, किशना अहिरवार की मारपीट की कर दी जिससे वे सभी गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रमोद ने बताया कि मनीराम बगैरह से उनका पुराना जमीनी विवाद है जिसके चलते आरोपियों द्वारा मारपीट की गई है।