रायसेन/सिलवानी, देवेंद्र मिश्रा। रायसेन जिले की सिलवानी तहसील अंतर्गत ग्राम भोड़िया में बाघ के पगमार्क मिलने के बाद वन विभाग अलर्ट मोड पर है। गांव वालों की माने तो चिचोली, साईंखेड़ा और भोड़िया में बाघ का मूवमेंट देखने को मिला है। लोगों का कहना है कि वन विभाग को सक्रियता दिखानी होगी, क्योंकि बाघ कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। हाल ही में अज्ञात जंगली जानवर द्वारा ​गाय के बछड़े का शिकार किया गया है, जिसे लोग बाघ द्वारा ​शिकार किया जाना मान रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वन विभाग जल्द से जल्द बाघ को पकड़कर अभ्यारण में भेजे ताकि बड़ी घटना न हो।

वहीं वन विभाग द्वारा जिस क्षेत्र में भी टाइगर पहुंच रहा है, वहां मुनादी कराई जा रही है, साथ ही बिजली विभाग को यह निर्देश दिए जा रहे हैं कि दिन में इन क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई जारी रखें ताकि किसान अपने काम दिन में कर सकें। एसडीओ इंदर सिंह ने बताया कि रात में बाघ मूवमेंट कर रहा है, जबकि दिन में वह गन्ने और तुअर के खेतों में छुपा रहता है। लोगों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे दिन में भी जब खेतों पर जाएं तो झुंड के साथ जाएं और रात में किसी भी प्रकार के आवागमन से बचें।