वार्षिक सभा की बैठक में मिली जिम्मेदारी, पिछला कार्यकाल सराहा गया
छतरपुर।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन छतरपुर की जिम्मेदारी एक बार फिर खेल प्रतिभाओं के लिए समर्पित रहने वाली शख्सियत विनय चौरसिया को सौंपी गई है। बीते रोज नौगांव रोड के पेप्टेक टाउन स्थित डीसीसीए के कार्यालय में वार्षिक साधारण सभा की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सागर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पुष्पेन्द्र सिंह ने की। इस बैठक में पिछले कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्होंने आगामी वर्ष के लिए पदाधिकारियों का ऐलान कर दिया। 
बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार पेप्टेक गु्रप के डायरेक्टर विनय चौरसिया को पुन: डीसीसीए का अध्यक्ष और खेल प्रशिक्षक राजीव बिल्थरे को डीसीसीए का सचिव नियुक्त किया गया है। 

पिछले कार्यकाल में मिली कई उपलब्धियां
उल्लेखनीय है कि विनय चौरसिया और राजीव बिल्थरे की इसी टीम की अगुवाई में डीसीसीए ने अपने पिछले कार्यकाल में अनेक खेल प्रतिभाओं को शानदार मंच दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। इन्हीं के कार्यकाल में छतरपुर की बेटी क्रांति गौड़ को चैलेंजर ट्राफी इंडिया ई में चुना गया। इसके बाद डब्ल्यूपीएल यूपी वॉरियर टीम के लिए भी चुना गया। क्रांति ने सीनियर वीमंस टीम की ओर से रणजी ट्रॉफी और एमपी की वीमंस टीम में जगह बनाई। इसी तरह अण्डर 22 एमपी की टीम में रिया यादव, अण्डर 15 एमपी की टीम में निष्कर्ष सक्सेना एवं अण्डर 15 एमपी कैम्प के लिए भारती का चयन हुआ। अण्डर 13 से होकर सीनियर लेबिल तक लगभग 50 से अधिक खिलाडिय़ों का डिवीजन में चयन हुआ। इसी तरह छतरपुर की टीम ने अण्डर 15, अण्डर 18, अण्डर 22 वनडे, सीनियर टी-20 में विजेता की ट्रॉफी जीतने में सफलता प्राप्त की।