ग्वालियर। ग्वालियर में भारी बारिश के चलते श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम की बाउण्ड्रीबॉल गिर गयी है। जबकि दो महीने पहले ही स्टेडियम का निर्माण किया गया था। स्टेडियम के अंदर नाले का पानी पहुंच गया है। आगामी 6 अक्टूबर को इस स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश का टी-20 मैच प्रस्तावित है। नवनिर्मित स्टेडियम के निर्माण कार्य में इंजीनियरों की बड़ी चूक बताई जा रही है।  
वहीं शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री एवं एमपीसीए के चेयरमैन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे देश के साथ-साथ मप्र में भी भारी बारिश हुई है जिस कारण स्टेडियम की बाउण्ड्रीबॉल गिरी है। आज एमपीसीए की बैठक होनी है बैठक में आगामी मैच को लेकर निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 210 करोड़ रूपए की लागत से स्टेडियम का निर्माण कराया गया था। वहीं मीडिया ने जब स्टेडियम प्रबंधन से बात करनी चाही तो उन्होंने इस बारे में बात करने से साफ मना कर दिया।