छतरपुर। शहर के उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक के खेल मैदान में तैयार हो रहे रावण के पुतले को बनाने का लगभग पूरा हो गया है। आगरा से आए कारीगरों द्वारा रावण, मेघनाथ एवं कुंभकरण के पुतले का भी निर्माण किया जा रहा है। गौरतलब है कि इस बार बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम की जगह उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान में ही रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस बार रावण बनाने का कार्य श्री लाल कड़क्का रामलीला समिति आयोजित कर रही है। 
लाल कड़क्का रामलीला समिति के सचिव शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि 127वां साल पूरा करने जा रही है। इस बार रावण दहन स्टेडियम में न होकर उत्कृष्ट विद्यालय में किया जा रहा है। 12 अक्टूबर को धूमधाम से दशहरा कार्यक्रम मनाया जाएगा। शाम 6.30 बजे से कार्यक्रम शुरू हो जाएगा जो लगभग 10.30 बजे तक चलेगा। इस बार समिति ने प्रस्ताव रखा था कि कुछ नया करें उसको लेकर रावण के साथ मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला भी जलाया जाएगा। इस बार आतिशबाजी भी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी। उन्होंने कहा कि विजयादशमी का त्यौहार शहर के लोग शांति और सौहार्द के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि हम प्रयास करेंगे कि रावण दहन कार्यक्रम देखने को लोगों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो और अधिक से अधिक लोग रामलीला का मंचन देख सकें।