मुकुट पूजन के साथ अन्नपूर्णा रामलीला का शुभारंभ
छतरपुर(प्रहलाद पटेल)। जिला मुख्यालय में रामलीला महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को मुकुट पूजन के साथ हो गया। गल्लामण्डी में रामचरित मानस मैदान में गुरूवार 26 सितम्बर से शुरू हुई रामलीला 14 अक्टूबर तक चलेगी।
शहर के रामचरित मानस भवन परिसर में 73 सालों से चल रही श्री अन्नपूर्णा रामलीला का शुभारंभ देर रात मुकुट पूजन के साथ हो गया। इस मौके पर विधायक ललिता यादव, नपाध्यक्ष ज्योति चौरसिया, महंत श्रंगारीदास महाराज, अन्नपूर्णा रामलीला समिति के अध्यक्ष दृगेन्द्र देव सिंह ने मुकुट पूजन कर रामलीला का शुभारंभ किया।
प्रथम पूज्य भगवान गणेश की वंदना व हनुमान चालीसा की धुन से पूरा मानस भवन गुंजायमान रहा, रामचरित मानस पाठ की आरती के उपरांत उद्बोधन देते हुए विधायक ललिता यादव कहा कि निश्चित ही रामायण और रामचरित मानस जब भी हम द्वन्द में फंसे होते हैं, तो वह रास्ता दिखाने का काम करती है। रामचरित मानस हमारे जीवन में गुरु का काम करती है। निश्चित ही 74 वर्षों से रामलीला अनवरत चल रही है। अगले वर्ष हम रामलीला का अमृत महोत्सव मनाएंगे। मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है मैं रामलीला को और अत्यधिक हाईटेक बनाने का प्रयास करूंगी। विधायक ने कहा कि मैं समिति को 51 हजार रूपए की सहयोगी राशि देने की घोषणा करती हूं। स्टेडियम खिलाडिय़ों के लिए हाईटेक बन गया है मैं प्रयास करूंगी कि शहर के बीचोंबीच दशहरा मैदान बने जहां परंपरा का निर्वहन हो सके।
समिति अध्यक्ष दृगेन्द्र देव सिंह चौहान ने बताया कि श्री अन्नपूर्णा रामलीला की गणेश पूजन के साथ शुरूआत की गई है। 18 दिन तक अनवरत् रामलीला का मंचन किया जाएगा। 14 अक्टूबर को हवन के साथ रामलीला का समापन किया जाएगा। अगले वर्ष हम 75वें वर्ष अमृत महोत्सव मनाएंगे। उन्होंने जनमानस से अपील की कि रामलीला समितियों का सहयोग करें।
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष शिवनारायण सोनी, महामंत्री अभिषेक चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष लकी शर्मा, कार्य संयोजक बॉबी असाटी, संचालक गणेश साहू, मंच संयोजक लखन राजपूत, बरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशल किशोर दीक्षित, राधिका गुप्ता, रमेश लालवानी, गिरजा पाटकर, अमित जैन, राजेन्द्र पिपरसानिया, महेन्द्र गंधी,सुरेश सिंधी, संजय भुर्जी, पुष्पेंद्र दीक्षित(मीडिया प्रभारी) ने किया।