बैतूल। चिचोली सहित बैतूल जिले भर में महिलाओं द्वारा जगह-जगह पर अखण्ड सौभाग्य और समर्पण का पर्व करवा चौथ पूर्ण हर्षोल्लास से मनाया गया जहा पर सुहागन महिलाओं ने सामूहिक रूप से नये वस्त्र धारणकर सोलह श्रृंगार कर हाथो मे पूजा थाली लेकर करवा माता भगवान गणेश और भगवान शंकर पार्वती पूजन पाठ कर आराधना कर पति की लम्बी उमर की दुआ मांगी। पूजन के पशचात करवा माता कथा का वाचन किया गया और चन्द्रमा का अघ्र्य देकर पति के चेहरे को छन्नी मे देखकर पति के हाथो से पानी पीकर करवा चौथ वृत का समापन किया गया। वहीं भजन कीर्तन और आरती करके बड़े बुजुर्गों सास ससूर का आशीर्वाद लिया गया। महिलाओ ने करवा चौथ पर पतिदेव की लंबी आयु की कामना कर सदा सुहागन रहने का वरदान करवा माता से मांगा। वही एक दूसरी महिलाओ को सुहागन सामाग्री भेट कर बधाई और शुभकामनाएं दी। वहीं वैवाहिक जीवन में पति से अनंत प्रेम और अटूट विश्वास का संचार कर सुख-समृद्धि, आरोग्यता के दिव्य प्रकाश से आलोकित करने की प्रार्थना की।