शक्ति की आराधना के महापर्व में लीन भक्त
बटियागढ़। आदिशक्ति मां जगदम्बा की आराधना में भक्त डूबे हुए हैं चहुं ओर मां जगत जननी दुर्गा भवानी की जय जयकार हो रही है शक्ति आराधना का महापर्व ग्रामीण अंचल में धूम धाम से मनाया जा रहा है। बटियागढ़ सहित क्षेत्र में दुर्गा पंडालों को आकर्षित ढंग से सजाया गया है पूरा अंचल झिलमिल सितारों की रोशनी से जगमगा रहा है विद्युत से साज सज्जा बेहद मनमोहक ढंग से कि गई हैं रात्रि में देखने लायक दृश्य गांवो में दिखाई दे रहे है लोग बड़ी संख्या में मां जगत जननी के दर्शन के लिए खासकर रात्रि में उमड़ रहे है साथ ही सामाजिक कार्यक्रम संपन्न हो रहे हैं देवी जागरण सहित तमाम तरह के कार्यक्रम धार्मिक अनुष्ठानों सहित सपन्न हो रहे हैं ग्रामीण अंचल में शारदेय नवरात्र का पर्व श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जा रहा है कई गांवों में दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई है।
बटियागढ़ कस्बे में जनपद परिसर, अस्पताल के पास, रेस्ट हाउस के पास , बाजार प्रांगण सरिया मार्ग पर मां जगत जननी की प्रतिमा स्थापित की गई। जहां पूरे कस्बे में भक्ति का माहौल कायम है पंडालों में सुबह से वैदिक मंत्र उच्चारण कि ध्वनि गूंजने लगती है तो वहीं शाम ढलते ही पंडालों में दीप जलाने के लिए भक्त उमड़ रहे है।