घरेलू कलह से त्रस्त महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास
हरपालपुर। गुरूवार की सुबह करीब 9 बजे नगर के बरिया धाम मंदिर के पास रेल्वे लाइन पर उस वक्त तहलका मच गया जब एक महिला ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। बताया गया है कि महिला घरेलू कलह से त्रस्त होकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी लेकिन ट्रेन के चालक तथा मौके पर मौजूद लोगों की सूझबूझ के चलते उसकी जान बच गई है।
मौके पर मौजूद लोगों ने महिला की जान बचने के बाद स्टेशन प्रबंधक आरके मिश्रा की मौजूदगी में महिला से बात की तो महिला ने बताया कि वह महोबा जिले के अजनर थानांतर्गत आने वाले झन्ना-वीरान गांव की रहने वाली है। उसने आरोप लगाया कि उसके बच्चे और बहू उसके साथ मारपीट करते हैं। वह घर से दिल्ली जाने के लिए निकली थी लेकिन स्टेशन पर उसे गुस्सा आया जिसके बाद उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया। ट्रेन के चालक ने महिला को देख लिया था और ट्रेन की गति कम होने के कारण वह समय पर ट्रेन रोकने में कामयाब हो गया। हालांकि महिला के पास पहुंचती इससे पहले ही मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को पटरी से हटा लिया था और किसी भी तरह की चोट नहीं आई है।