वायरल हुआ वीडियो, आबकारी विभाग के साथ जांच में जुटी पुलिस

छतरपुर/ईशानगर। नगर की शासकीय शराब दुकान के भीतर मिलावटी शराब तैयार किए जाने का वीडियो मंगलवार की रात को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर, एसपी ने स्वयं मामले को संज्ञान में लेकर आबकारी विभाग और पुलिस को जांच करते हुए दो​षियों पर मामला दर्ज करने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

वायरल वीडियो में शराब दुकान के कर्मचारी देशी शराब के क्वार्टर में मिलावट करते हुए साफतौर पर दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही कलेक्टर पार्थ जैसवाल और एसपी अगम जैन ने मामले को संज्ञान में लेकर लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले ठेकेदार सहित उसके कर्मचारियों पर कार्यवाही करने की बात कही है। अ​धिकारियों से निर्देश मिलने के बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों और पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरु कर दी है। सूत्रों की मानें तो मिलावट का उद्देश्य अ​धिक मात्रा में शराब का विक्रय करना है। यदि विभाग सैम्पल लेकर जांच करे तो इस मिलावटखोरी का पर्दाफाश हो सकता है। आबकारी इंस्पेक्टर अजय वर्मा ने बताया कि ईशानगर की महाकाल एसोसिएट शराब दुकान का वीडियो संज्ञान में आया है, जिसकी जांच की जा रही है। दुकान पर रेट सूची नहीं पाई गई है, जिसके लिए आबकारी अधिनियम जीएलसी16 का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।