सनातन धर्म के खिलाफ रची जा रही साजिशें: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर
छतरपुर। हाल ही में देश के प्रसिद्ध तीर्थों में शामिल तिरुपति बालाजी में प्रसाद के रूप में मिल रहे लड्डुओं को बनाने में चर्बी और मछली के तेल का इस्तेमाल होने से पूरे देश के सनातनी स्तब्ध रह गए हैं। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एक बयान में कहा कि यह सनातन धर्म के खिलाफ रची जाने वाली एक गहरी साजिश है। इस साजिश को रचने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर महाराजश्री ने इस मुद्दे को बेहद गंभीर होने की बात कहते हुए दोषियों की फांसी की मांग की है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्मावलंबियों के खिलाफ इस तरह की साजिश रचकर साजिशकर्ता धर्म भ्रष्ट करना चाहते हैं। प्रसाद के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी और मछली का तेल मिलने की बात यदि सत्य है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए। महाराजश्री ने कहा कि हिन्दू धर्म के सभी मंदिरों को सनातन बोर्ड बनाकर उसके अधीन करना चाहिए।