कृषि स्थायी समिति की बैठक आयोजित
खजुराहो। कलेक्टर संदीप जी. आर. के मार्गदर्शन तथा उपसंचालक कृषि डॉ.एस.के.पटेल के निर्देशन में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजनगर डॉ.डीपी चौबे द्वारा राजनगर कार्यालय में कृषि स्थाई समिति जनपद पंचायत राजनगर की विगत दिवस बैठक आयोजित की गई। बैठक में खरीफ 2024 के कार्यक्रम का अनुमोदन किया गया। बैठक में कोरम पूर्ण होने के पश्चात विभिन्न विभागों के कार्यक्रमों का अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया साथ ही प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग में एमपी किसान ऐप के माध्यम से योजनाओं के क्रियान्वयन को खरीफ 2024 में शिथिल करते हुए केवल प्रसार प्रचार करने का निर्णय लिया गया।
तत्संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शासन से उचित आदेश कराने बाबत आग्रह किया गया। इसी प्रकार खरीफ 2024 के कार्यक्रम तथा जायद मूंग बीज वितरण की सूचियों का अनुमोदन किया गया। पशु चिकित्सा विभाग की आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना तथा बकरी पालन योजना के प्राप्त आवेदन पत्रों का अनुमोदन किया गया। मत्स्य उद्योग विभाग की मत्स्य पालन योजना अंतर्गत पिपरिया जलाशय को 10 वर्षीय मत्स्य पालन हेतु पट्टे पर मत्स्य उद्योग सहकारी समिति मर्यादित पिपरिया को देने का निर्णय लिया गया। इसी तरह कृषि विभाग राजनगर के कार्यालय में फर्नीचर की व्यवस्था करने तथा गुणवत्ता पूर्ण बीज समय पर उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिए गए। बैठक में कमला पटेल अध्यक्ष कृषि स्थाई समिति जनपद पंचायत राजनगर, सदस्यगण रामदेवी अवस्थी, राजकुमारी द्विवेदी, भुमानीदीन पटेल, समिति सचिव, डॉ.डीपी चौबे कृषि विस्तार अधिकारी, बीके श्रीवास्तव, पशु चिकित्सा विभाग से डॉ. आर.के. गुप्ता, फिशरीज इंस्पेक्टर आर.पी. सिंह तथा वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, योगेश यादव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।