नगर सेना एवं अग्निशमन कार्यालय को प्राप्त हुई नई फायर वाहन
अम्बिकापुर : नगर सेना एवं अग्निशमन कार्यालय अम्बिकापुर परिसर में रविवार को अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यालय से प्राप्त हुई नई फायर वाहन को अम्बिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल, नगर निगम महापौर मंजूषा भगत एवं सभापति हरविंदर सिंह, पार्षद आलोक दुबे के द्वारा संभागीय सेनानी राजेश पाण्डेय, जिला सेनानी एस. के. कठुतिया, उपनिरीक्षक संजय कुमार गुप्ता, संभाग से आये सभी जिलों के नगर सैनिकों की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
नगर सेना अम्बिकापुर के जिला अग्निशमन अधिकारी एवं जिला सेनानी ने बताया कि अब नगर सेना अग्निशमन विभाग में 5 बड़ी फायर वाहन एवं 2 छोटी फायर वाहन मिलाकर कुल 7 फायर वाहन, शहर की आग बुझाने के लिये हो चुकी है। नई वाटर टेंडर फायर गाड़ी 6000 लीटर क्षमता की है। वाहन के साथ बीए सेट, होज, ब्रांच एवं अन्य आवश्यक उपयोगी सामान भी प्राप्त हुए हैं जो रेस्क्यू कार्य के समय उपयोगी साबित होंगे।