दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली की ऑनलाइन सेवाएं सोमवार से शुरू होंगी। ठप सर्वर का डाटा धीरे-धीरे रिकवर हो रहा है। एम्स सूत्रों का कहना है कि सोमवार से कुछ सुविधाएं शुरू हो जाएंगी, जबकि अन्य सेवाएं शुरू होने में समय लगेगा। सर्वर को फिर से ठीक करने व डाटा रिकवर करने का काम तेजी से किया जा रहा है। एम्स के सर्वर में खराबी के कारण ओपीडी में पर्ची, जांच रिपोर्ट सहित सभी प्रकार की सेवाएं ठप हो गई थी। इस वजह से मरीजों को खासी परेशानी हो रही थी।