मथुरा-पलवल सेक्शन में वृंदावन भूतेश्वर रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दिल्ली डिवीजन के अधिकारी भी हरकत में आ गए। शनिवार को डिवीजनल रेलवे मैनेजर(डीआरएम) डिंपी गर्ग अपनी टीम के साथ फरीदाबाद-पलवल सेक्शन में रेल परिचालन सुरक्षा का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इसमें किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। खास कर रेलवे ट्रैक और सिगनल प्रणाली अपडेट होनी चाहिए। पलवल स्टेशन पर करीब दो घंटे तक निरीक्षण किया। रजिस्टर आदि चेक किए। इसके बाद फरीदाबाद पहुंचे। यहां यूनियन के लेागों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उनका घेराव किया और ज्ञापन सौंपा। डीआरएम यहां पांच मिनट रुकने के बाद चले गए। रेलवे स्टेशनों पर पार्किंग व्यवस्था शुरू करने को लेकर कोई जवाब तक नहीं दे पाए।

शनिवार को डीआरएम अपनी टीम के साथ दोपहर करीब 12 बजे पलवल स्टेशन पहुंचे और रेलवे ट्रैक व सिगनल प्रणाली समेत अन्य सुरक्षा प्रणाली काे लेकर जांच पड़ताल की। पैनल व्यवस्था का भी अवलोकन किया। इसके बाद दोपहर करीब सवा दो बजे वह फरीदाबाद स्टेशन पहुंचे। यहां रेलवे यूनियन के पदाधिकारियों ने उनका घेराव कर ज्ञापन सौंपा। घेराव के बाद स्टेशन का निरीक्षण किए बगैर पांच मिनट स्टेशन पर रुकने के बाद चले गए।इसके पहले डीआरएम डिंपी गर्ग 12 अगस्त 2021 को फरीदाबाद स्टेशन का निरीक्षण किया था। उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि स्टेशन पर जल्द से जल्द पार्किंग की व्यवस्था की जाए। लेकिन छह माह बाद भी पार्किंग नहीं शुरू हो पायी। अवैध रूप से लोग पार्किंग बनाकर यात्रियों से वसूली कर रहे हैं। शनिवार काे भी वह इस विषय पर कोई जवाब नहीं दे पाए।