छतरपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीते दिनों अपने पुत्र के लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटी बुक की थी। उन्हें कंपनी के कर्मचारियों द्वारा आश्वासन दिया गया था कि निर्धारित तारीख पर आपको स्कूटी की डिलेवरी मिल जाएगी लेकिन कंपनी द्वारा न तो उन्हें अभी तक स्कूटी दी गई और न ही पैसे वापस किए जा रहे हैं जिसकी शिकायत पीडि़त ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की है। 
पीडि़त गोविंद सिंह परिहार निवासी ओजस्वनी नगर, ललौनी तिराहा सागर रोड ने बताया कि उन्होंने अपने पुत्र के लिए 5 सितम्बर 2024 को ओला कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटी ऑनलाईन बुक की थी। स्कूटी बुक कराने के लिए एक्सिस बैंक के राकेश प्रजापति एवं ओला कंपनी से शिवम रैकवार घर पर आए थे और उन्होंने कंपनी के खाते में 50 हजार रूपए जमा करवाकर कहा था कि 15 सितम्बर तक आपको स्कूटी मिल जाएगी लेकिन 15 सितम्बर को कंपनी से मैसेज आया कि गाड़ी 17 सितम्बर को आपको मिलेगी, जब मैं 17 सितम्बर को कंपनी के शोरूम पहुंचा तो वहां गाड़ी का स्टॉक नहीं था। मैंने कंपनी के लोगों से कहा गया कि आपके द्वारा समय सीमा में स्कूटी नहीं दी गई है इसलिए अब मुझे स्कूटी नहीं लेनी है और मेरी उक्त जमा राशि वापस की जाए जिस पर कंपनी के लोगों द्वारा मुझसे अभद्रता की गई। पीडि़त ने शुक्रवार को एसपी को आवेदन देकर कंपनी से पैसे वापस दिलाने की मांग की है साथ ही पीडि़त गोविंद सिंह परिहार ने कहा कि पैसे वापस न होने की दशा में उपभोक्ता फोरम की शरण लेंगे।