छतरपुर। खजुराहो थाना क्षेत्र के ग्राम हकीमपुरा में पैतृक संपत्ति को लेकर अहिरवार परिवार में विवाद हो गया, जिसके चलते देवर द्वारा अपनी भाभी और बहू के साथ लात-घूंसों से मारपीट कर दी गई। आरोप है कि देवर के साथ उसके परिवार के लोगों ने भी मारपीट की है। घायल महिलाएं थाने में शिकायत करने गई थीं लेकिन हालत गंभीर होने के कारण इलाज हेतु पहले उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।
हकीमपुरा निवासी दयाराम अहिरवार ने बताया कि बंटवारे में उसकी मां मुलिया अहिरवार उम्र 65 वर्ष को दादा की जो संपत्ति मिली थी उस पर उसके चाचा लखन अहिरवार ने कब्जा कर रखा है। गुरुवार की दोपहर उसकी मां मुलिया बाई कब्जा हटाने का आग्रह करने के लिए लखन अहिरवार के पास गई थी, जहां लखन ने मुलिया बाई के साथ मारपीट कर दी। जब दयाराम की पत्नी हीराबाई उम्र 40 वर्ष ने अपनी सास को पिटते हुए देखा तो वह बचाने के लिए पहुंच गई, जिस पर लखन और उसके परिजनों ने हीराबाई के साथ भी मारपीट कर दी। दयाराम के मुताबिक मारपीट करने वालों में दयाराम के अलावा उसके परिवार का महेन्द्र, बिस्सू, संगीता और पार्वती शामिल है। घटना के बाद मुलिया और हीराबाई घायल अवस्था में खजुराहो थाना गई थीं लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस ने सर्वप्रथम इलाज कराने के लिए उन्हें अस्पताल भेजा है।