जनपद पंचायत के अ​धिकारी-कर्मचारियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

बकस्वाहा, राजू दुबे। जनपद पंचायत के बकस्वाहा के अ​धिकारी-कर्मचारियों पर क्षेत्र के लोगों ने भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं, लोगों का कहना है कि जनपद के अ​धिकारी-कर्मचारियों ने शासन की योजनाओं को आय का जरिया बना लिया है और योजनाओं के तहत विकास के लिए आने वाले पैसों का उनके द्वारा बंदरबांट किया जा रहा है।

ताजा मामला जनपद बकस्वाहा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गढ़ीसेमरा का है, जहां कागजों में कपिल धारा योजना के तहत कुएं का निर्माण कराकर संबंधित निर्माण एजेंसी ने रकम डकार ली है, जबकि हितग्राही अभी भी अपनी भूमि पर कुएं के निर्माण कराने के लिए जनपद पंचायत के चक्कर काट रहा है। इसी तरह ग्राम सुनहरा निवासी भूपत लोधी ने भी बकस्वाहा मुख्यालय पर कलेक्टर के नाम का ज्ञापन तहसीलदार भरत पाण्डे को सौंपकर बताया कि निर्माण एजेंसी द्वारा मनमाने तरीके से बिलों के भुगतान कराए जा रहे हैं, जिनकी जांच की जाएग। गौरतलब है कि बकस्वाहा जनपद हमेशा से ही भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में रही है, चाहे अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगने का मामला हो, या कर्मचारियों द्वारा हितग्राहियों के पैसे डकारने का। संभवत: बकस्वाहा प्रदेश की पहली जनपद पंचायत होगी पंचायतों के ठेकेदार जनपद के ही कर्मचारी बने बैठे हैं। बकस्वाहा जनपद की कुछ ग्राम पंचायतों को भी जनपद के कर्मचारी चला रहे हैं। वहीं कागजों में निर्माण कराते हैं और वही पैसा निकाल लेते हैं, पंचायतों के सरपंच-सचिव सिर्फ कठपुतली बने हुए हैं।