बक्सवाहा। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आकांछी ब्लॉक बक्सवाहा मे समस्त नीति आयोग इंडिकेटर को पूर्ण करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत मानकी, महुटा, मुडिय़ा, किशनपुरा, दरगुवां ,पाली, सुजारा, तेरियमार मे सम्पूर्णता अभियान अंतर्गत हेल्थ कैंप का आयोजन किया। जिसमे 400 से अधिक हितग्राहियों का स्वास्थ परीक्षण, 218 हितग्राहियों की शुगर एवं हाइपरटेंशन की स्क्रीनिंग, 82 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ परीक्षण, 22 हितग्राहियों की टीबी सैंपल का कार्य स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा किया गया।
आयोजित कैंप की मॉनिटरिंग बीएमओ रविराज के साथ  बीपीएम रविंद्र सिंह के साथ की गई। बीएमओ डाक्टर रविराज के  द्वारा बताया गया की आगामी 7 अगस्त को ग्राम पंचायत मडिय़ा बुजुर्ग, कंजरा, देवपुर, सानौदा, मझोरा मे पुन: कैंप का आयोजन किया जायेगा। जिसमे गर्भवती महिलाओ की जाँच शुगर, बीपी टेस्टिंग टीबी सैंपल आदि कार्य किया जायेगा।