छतरपुर। गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजावर में विश्व जनसंख्या स्थिरता माह के अंतर्गत अंतर विभागीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें महिला बाल विकास विभाग से सीडीपीओ, शिक्षा विभाग, स्वयंसेवी  संस्थाओं के सदस्य, खंड चिकित्सा अधिकारी  बीसीएम, बीईई, एमपीएस आशा सहयोगी, आईईसी सलाहकार दीप्ति जैन, जिला समन्वयक यूएनएफपीए प्रियंका शर्मा उपस्थित रहीं।
आशा एवं आशा सहयोगी को परिवार कल्याण कार्यक्रम के स्थाई एवं अस्थाई साधनों का प्रशिक्षण दिया गया। बिजावर में दिनांक 27 जुलाई को कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रत्येक आशा सहयोगियों के द्वारा अपनी- अपनी आशाओं को प्रेरित करके अधिक से अधिक संख्या में महिला नसबंदी एवं पुरुष नसबंदी करवाने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
लोगों के मन में जो भ्रांतियां हैं कि नसबंदियां सिर्फ अक्टूबर और नवंबर में होगी उन भ्रांतियां को दूर करने के लिए जुलाई, अगस्त में भी कैंपों का आयोजन किया जाता है ताकि यह कार्यक्रम हर माह होता रहे जिस तरह डिलीवरी हर माह होती है उसी तरीके से नसबंदियां भी हर माह होती रहें।