छतरपुर। नागपंचमी पर्व पर जिला चौरसिया समाज द्वारा कार्यक्रम का आयोजन शहर के गायत्री मंदिर के पास स्थित संस्कार वाटिका में किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट अंक लाने वाले 125 बच्चों को समाज द्वारा सम्मानित भी किया गया।
चौरसिया समाज के जिलाध्यक्ष माणिक चौरसिया ने बताया कि नागपंचमी पर्व को चौरसिया दिवस के रूप में मनाया जाता है। समाज द्वारा विशाल कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज की प्रतिभाओं को उभारना, समाज के उत्थान, एकता सहित बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित करना है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ललिता यादव मौजूद रहीं। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया ने की। मंच पर अन्य अतिथियों के रूप में दिनेश गर्ग इंदौर, बालमुकुंद चौरसिया, प्रो. एलसी चौरसिया, धरमपाल चौरसिया, महेश चौरसिया,डॉ. जेपी चौरसिया, जयंती चौरसिया, ऊषा चौरसिया, हरिश्चन्द्र चोरसिया, रमेशचन्द्र चौरसिया, रमाशंकर चौरसिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे। श्री चौरसिया ने बताया कि चौरसिया दिवस 10वीं, 12वीं एवं ग्रेजुएशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया है। मुख्य अतिथि ललिता यादव ने कहा कि चौरसिया दिवस का यह आयोजन सम्मानित होने वाले बच्चों के लिए समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि चौरसिया समाज द्वारा पान विकास निगम गठित करने की मांग की है जिसे वह प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलकर पूरा कराने का प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि चौरसिया समाज के उत्थान के लिए हर तरह से सहयोग करेंगी। इस मौके पर रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के हजारों लोग मौजूद रहे।