छतरपुर। जिले का प्रसिद्ध शिव धाम जटाशंकर इन दिनों शिव भक्तों के साथ-साथ प्रकृति प्रेमियों के लिए भी आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। हर रोज यहां से नए-नए वीडियो सामने आ रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं। बीते रोज जहां शिव धाम की प्राकृतिक सुंदरता के वीडियो सामने आए थे, तो वहीं शुक्रवार को मां गंगा द्वारा भोलेनाथ का जलाभिषेक किए जाने के वीडियो सामने आए हैं। शिवभक्त जितेन्द्र तिवारी जीतू ने बताया कि चूंकि इन दिनों बिजावर क्षेत्र में हर रोज बारिश हो रही है, जिसके चलते जटाशंकर धाम में जगह-जगह से झरने फूट रहे हैं और यह झरने बेहद आकर्षक नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं पहाड़ों से बहकर आ रहा पानी मुख्य मंदिर में झरने के रूप में पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात को हुई तेज बारिश के बाद तेज जलधारा मंदिर में पहुंचने लगी थी और मां गंगा ने स्वयं भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। सैकड़ों शिवभक्तों ने इस नजारे को अपने कैमरों में कैद कर लिया था और अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।