शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई एमपीपीएससी की परीक्षा
छतरपुर। म.प्र. लोक सेवा आयोग इंदौर की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 रविवार को जिले में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। कलेक्टर संदीप जी आर ने परीक्षा के मद्देनजर जिला मुख्यालय पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को नियुक्त किया था, जिनकी देखरेख में छतरपुर शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों पर ओएमआर पद्धति से दो पालियों में परीक्षा कराई गई। प्रथम पाली प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 02:15 से सायं 04:15 बजे तक चली।
परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी उपेन्द्र रावत, साक्षी, अभिषेक मिश्रा, आकांक्षा उपाध्याय आदि ने बताया कि पेपर यूपीएससी के पैटर्न पर आया था, जिसे हल करने में उन्हें अधिक कठिनाई नहीं हुई। आकांक्षा ने बताया कि फस्र्ट पेपर जनरल स्टडीज का रहा, जिसमें जीके और एमपीजीके से संबंधित सवाल थे। वहीं सेकेण्ड पेपर में मैथ्स, हिंदी और इंग्लिश के सवाल रहे। ज्यादातर अभ्यर्थियों ने परीक्षा अच्छे ढंग से संपन्न होने की बात कही। किसी भी केन्द्र से समस्या अथवा उपद्रव जैसी जानकारी नहीं आई। सभी केन्द्रों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था भी चौकस रही, जिसके चलते अभ्यर्थी शांतिपूर्ण ढंग से पेपर हल कर सके। म.प्र. लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार महिला बाल विकास कार्यालय में परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के निदान के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया था।