छतरपुर। सटई थाना क्षेत्र के ग्राम नैगुवां में दो परिवारों के बीच चल रही बुराई के कारण एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष की वृद्ध महिला और उसके दो पुत्रों के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। पीडि़त परिवार का आरोप है कि सटई थाना में पुलिस ने सभी आरोपियों के नाम नहीं लिखे हैं। एसपी को आवेदन देकर पीडि़त परिवार द्वारा न्याय की गुहार लगाई गई है।
नैगुवां निवासी रामकुमार दुबे ने बताया कि गांव के ही रहने वाले कैलाश बाबा के परिवार से उसके परिवार का पुराना विवाद है। बीते रोज कैलाश बाबा अपने परिवार के संजू दुबे, कीरत लाल दुबे, रामचरण दुबे, चंद्रकली, रामकली और विवेक दुबे के साथ उसकी जमीन पर कब्जा करने पहुंच गए थे। जब रामकुमार की मां श्याम बाई दुबे, भाई हरिशंकर और मातादीन दुबे ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उक्त लोगों ने 50 हजार रुपए की मांग करते हुए तीनों को पीटना शुरु कर दिया। मारपीट में वृद्ध श्यामाबई का हाथ फ्रैक्चर हुआ है। रामकुमार के मुताबिक उसने सटई थाने में मारपीट की शिकायत की भी लेकिन पुलिस ने सभी आरोपियों के नाम नहीं लिखे हैं। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर रामकुमार और उसके परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है।