सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक गिरावट के साथ खुले। एफएमसीजी, मीडिया और आईटी स्‍टॉक्‍स में कमजोरी देखी गई। खबर लिखे जाते समय एनएसई का निफ्टी 57.65 अंकों की कमजोरी के साथ 16,526.65 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था, वहीं बीएसई का सेंसेक्‍स भी 228.30 अंक टूटकर 55,540.93 अंकों पर कारोबार करता नजर आया। आज से भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। निवेशक बाजार में नई पोजीशन लेने से पहले यह जानना चाहते हैं कि आरबीआई नीतिगत दरों में कितने प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करता है।सेंसेक्‍स में शामिल शेयरों में टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, विप्रो, हिंदुस्‍तान यूनिलीवर लिमिटेड, बजाज फिनसर्व, इन्‍फोसिस, टाटा स्‍टील और टाइटन के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयरों में तेजी दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में टोक्‍यो, शंघाई और हांग कांग के शेयर बाजार हरे निशान में कारोबार करते नजर आए। शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे।