अचानक बढ़ा दी विद्यार्थियों की फीस, नाराज छात्रों ने की शिकायत
छतरपुर। बुधवार को शहर के पं. मोतीलाल नेहरू विधि महाविद्यालय में पढऩे वाले एक दर्जन विद्यार्थियों ने महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय पहुंचकर एक शिकायती आवेदन देते हुए अपने महाविद्यालय द्वारा की जा रही जबरन फीस वृद्धि का विरोध जताया है।
फीस वृद्धि का विरोध जताने पहुंचे छात्र हरिराम पटेल, सुनील मिश्रा, रोहिणी, शाश्वत जैन ने विश्वविद्यालय की कुलपति को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि वर्ष 2022-23 में हम सभी विद्यार्थियों ने जब पं. मोतीलाल नेहरू विधि महाविद्यालय में प्रवेश लिया था तब हमें बताया गया था कि प्रत्येक सेमेस्टर के लिए हमारी फीस 6500 रूपए होगी लेकिन अब हमसे प्रत्येक सेमेस्टर के लिए 12500 रूपए मांगे जा रहे हैं। हम सभी ग्रामीण परिवेश से निम्र आय वर्ग परिवारों के बच्चे हैं, हमारे पास अचानक यह बढ़ी हुई फीस देने के लिए पैसा नहीं है। महाविद्यालय हमसे जबरन यह फीस मांग रहा है जिससे हम परेशान हैं। महाविद्यालय से जब कहा गया कि आकस्मिक रूप से बढ़ाई गई इस फीस को हम कैसे देंगे तो महाविद्यालय ने हमसे कहा कि यह फीस विश्वविद्यालय के द्वारा बढ़ाई गई है इसीलिए हम सभी आज विश्वविद्यालय में शिकायत करने पहुंचे हैं। विश्वविद्यालय में शिकायती आवेदन देने पर विश्वविद्यालय के द्वारा अपना पल्ला झाड़ लिया गया और कहा गया कि हमने कोई फीस नहीं बढ़ाई है। विद्यार्थियों ने कुलपति से मामले में हस्ताक्षेप करने और फीस को यथावत् रखने की मांग की है।