हत्या का प्रयास किए जाने के मामले में दो गिरफ्तार
छतरपुर। करीब 5 दिन पूर्व सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम बगौता में जमीनी विवाद के चलते दो परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों ने मामला दर्ज कराया था। शुक्रवार को पुलिस ने एक पक्ष द्वारा दर्ज कराए गए हत्या का प्रयास के मामले में दूसरे पक्ष के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि गत 16 जून को ग्राम बगौता में जमीनी विवाद के चलते रैकवार और कुशवाहा परिवार के बीच खूनी संघर्ष हुआ था। इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा थाने में शिकायतें दर्ज कराई गई थीं। रैकवार समाज द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर कुशवाहा परिवार के 7 सदस्यों पर धारा 307 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था, जिनमें से दो आरोपी राजेश कुशवाहा और संदीप कुशवाहा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। प्रकरण के शेष आरोपियों की तलाश अभी जारी है।