छतरपुर/चंदला, जीतेन्द्र तिवारी। मध्यप्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने चंदला विधानसभा क्षेत्र के किसानों के लिए अनोखी पहल की है। दरअसल आवारा गौवंश की समस्या से जूझ रहे किसानों को राहत पहुंचाने की मंशा से राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने क्षेत्र के ग्राम छठीबम्हौरी में करीब 15 एकड़ जमीन को सरं​क्षित कर यहां आवारा गौवंश की व्यवस्था बनाने की कवायद शुरु की है।
राज्यमंत्री दिलीप ने बताया कि किसानों की फसलों को संरक्षित और सुरक्षित करने के लिए सरकार सतत प्रयासरत है। चंदला क्षेत्र में आवारा गौवंश की समस्या वर्षों से है लेकिन किसी ने भी इसका समाधान कराने का प्रयास नहीं किया। चूंकि किसान इस समस्या से बेहद परेशान है इसलिए वे गौवंश को व्यव​स्थित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चंदला अंचल के गांवों में गौशालाओं के संचालन के लिए शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजे गए हैं, जल्द ही मंजूरी मिलने के बाद आवारा गौवंश को सुरक्षित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम छठी बम्हौरी में कुछ शासकीय जमीन थी, यहां के सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद शुक्ला से चर्चा की गई तो उन्होंने भी सहयोग का भरोसा दिया है। ऐसी ही व्यवस्थाएं क्षेत्र के अन्य गांवों में भी करने का प्रयास किए जा रहे हैं। ग्राम पचबरा में विवाद की ​स्थिति बन रही थी, लेकिन उसका समाधान कर लिया गया है, जिसके बाद यहां भी गौवंश के लिए प्रबंध किए जाएंगे।