शहीदों की स्मृति में हुआ कवि सम्मलेन

छतरपुर। मंगलवार की शाम को हिन्दु उत्सव समिति द्वारा शहर के पुलिस लाइन परिसर में मुंबई के 26/11 हमले की वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन कर, हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के तहत शहीदों की स्मृति में कवि सम्मेलन भी हुआ, जिसमें जान-माने कवियों ने काव्यांजलि दी।

कार्यक्रम में डीआईजी ललित शाक्यवार और पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने सलामी देकर शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति-सुरेन्द्र चौरसिया, बार संघ के अध्यक्ष गुड्डू दी​क्षित, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के शंकर सोनी, समाजसेवी विपिन अवस्थी और पत्रकार सुरेंद्र अग्रवाल ने शहीदों के नाम के दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी। कवि सम्मेलन में कवि श्रीप्रकाश पटैरिया, प्रभा वैद्य, अभिराम पाठक, जीतेंद्र यादव अनगौर, देवेंद्र चतुर्वेदी और सूरज पंडित ने ओज रचनाओं का पाठ कर शहीदों को काव्यांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में महर्षि विद्या मंदिर का स्टाफ, लक्ष्मी त्रिपाठी, संध्या खरे, एडवोकेट पवित्र रावत, पंकज तिवारी, दीपाली अग्रवाल, बरखा-पवन मिश्रा, सविता चतुर्वेदी, प्रियंका पटैरिया, आस्था सिंह, देवांशी, समिति के राजकुमार अवस्थी, राजेश गुप्ता, मयंक त्रिपाठी, अनुजय पाठक, प्रिंस साहू, अभिषेक रावत, हर्ष शुक्ला, हिमांशु अग्रवाल सहित शहर के गणमान्य नागरिक उप​स्थित रहे।