देवरी और लहचुरा बांध से धसान में छोड़ा गया पानी
हरपालपुर। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा पर बने धसान नदी के देवरी और लहचुरा बांध में जल स्तर बढऩे के बाद गुरुवार को कुल 2.25 लाख क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा गया है, साथ ही धसान के तटीय ग्राम लहदरा, मड़ोरी, चपरन आदि में अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की सलाह दी गई है। वहीं उत्तरप्रदेश के महोबा जिला प्रशासन द्वारा धसान के किनारे स्थित ग्राम टपरन, लिलवां, काशीपुरा आदि के ग्रामीणों को सचेत किया गया है। उल्लेखनीय है कि जल स्तर बढऩे पर देवरी बांध के 16 और लहचुरा बांध के 14 गेट खोलकर पानी डिस्चार्ज किया गया है। बताया गया है कि यदि बानसुजारा बांध के 12 फाटक के अलावा अन्य गेट खोले गए तो और अधिक पानी नदी में छोड़ाना पड़ेगा जिसके बाद तटीय ग्रामों में पानी भर सकता है। उत्तरप्रदेश सिंचाई विभाग के जेई रामआसरे यादव ने बताया कि देवरी बांध के 16 गेट खोलकर 1.20 मीटर एवं लहचूरा बांध के 14 गेट खोलकर 2 मीटर पानी धसान में छोड़ा जा रहा है, साथ ही महोबा एवं हमीरपुर जिले में धसान नदी के किनारे पर स्थित गांवों में प्रशासन अलर्ट जारी कर निगरानी कर रहा है।