छतरपुर। हाल ही में मप्र के बागेश्वर धाम पर आयोजित हुए विराट बुन्देलखण्ड महा महोत्सव एवं 251 बेटियों के विवाह महोत्सव का मंच संचालित करने वाली सुरीली आवाज़ किसकी थी?जिस मंच पर सप्ताह भर के भीतर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मु, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला शामिल हुईं आखिर वह मंच कौन संचालित कर रहा था। तो आइये जानते हैं उस शख्शियत के बारे में।

दरअसल इस मंच को सम्भाल रहे थे बुन्देलखण्ड के जाने माने पत्रकार और मंच उद्घोषक अंकुर यादव। मप्र के एक जानेमाने पत्रकार हैं।वे बुन्देलखण्ड के छतरपुर जिले से आते हैं जिसे महाप्रतापी राजा छत्रसाल की नगरी के रूप में जाना जाता है। 

त्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 20 वर्षो से कार्यरत श्री अंकुर यादव बुन्देलखण्ड के समसामयिक विषयों पर अपनी लेखनी के लिए भी जाने जाते हैं।उन्होंने पिछले 20 वर्षों में अनेक प्रादेशिक समाचार पत्रों में सेवाएं देते हुए कई टीवी चैनलों में भी काम किया है।वर्तमान में वे मप्र के बड़े डिजिटल न्यूज़ चैनल पेप्टेक टाइम के संपादक हैं।

पिछले अनेक वर्षों से टीवी,अकाशवाणी रेडियो और पत्र पत्रिकाओं में सेवाएं देने के साथ साथ उन्होंने थियेटर में भी अपनी पहचान बनाई और बुन्देलखण्ड के प्रख्यात नाटक 'महाबली छत्रसाल में महाराजा छत्रसाल का केंद्रीय किरदार निभाकर इसे देश के अनेक शहरों में प्रस्तुत किया है।

उन्हे राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के मंचों के संचालन का भी अच्छा अनुभव प्राप्त है। वे अंतरास्ट्रीय कथावाचक श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मंचों का कुशल संचालन करते रहे हैं।

उन्होंने न्यूजीलेंड, दुबई, फिजी जैसे देशों में आयोजित कार्यक्रमों का संचालन किया तो वहीं भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपती मुर्मु और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मंचों का संचालन भी किया है।उन्हें एक योग्य पत्रकार, वक्ता, लेखक, थियेटर कलाकार और कुशल मंच संचालक के रूप में ख्याति प्राप्त है।